Patna: पटना, मुंगेर और दरभंगा में सड़को का होगा चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए 66.66 करोड़ की स्वीकृति द8 गई है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि राजधानी पटना के महत्वपूर्ण मार्ग राजेन्द्र पथ के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य के लिए 20.11 करोड़ रुपये की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है. श्री चौधरी ने बताया कि राजेंद्र पथ के साथ ज्ञान गंगा, पेपर मिल, बुद्ध मूर्ति, विजय चौक, कांग्रेस मैदान, पीरमुहानी सहित अन्य पथों का सुदढीकरण करने की यह योजना नई राजधानी पथ प्रमंडल के अंतर्गत प्रशासी विभाग द्वारा तैयार की गई है.
उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत न केवल मुख्य राजेन्द्र पथ बल्कि उससे जुड़े अतरिक्त संपर्क मार्गों का भी आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा. जिससे आमजन को यातायात में सुविधा मिलेगी और क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी.
श्री चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सड़क बुनियादी ढांचे को विश्वसनीय और टिकाऊ बनाने के लक्ष्य पर तेजी से काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि पटना जैसे घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्र में प्रभावी यातायात नेटवर्क सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. इस योजना से न केवल स्थानीय नागरिकों को लाभ मिलेगा बल्कि पटना शहर की यातायात व्यवस्था को भी एक नई दिशा मिलेगी. कार्य में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग प्रणाली को लागू किया जाएगा. जिससे किसी भी स्तर पर लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा.

मुंगेर शहर को एनएच-80 से जोड़ने वाली सड़क का होगा चौड़ीकरण

मुंगेर शहर में चुआबाग से एनएच-80 तक के मार्ग के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए 21 करोड़ (इक्कीस करोड़ नवासी हजार) रुपये की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है. यह सड़क परियोजना न केवल आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि परियोजना से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. सड़क विकास योजना से मुंगेर में चुआबाग, खनकाह रहमानी उर्दू कॉलेज, तेल गोदाम (मकससपुर), कासीम बाजार थाना से होकर एनएच-80 (हसनगंज बजरंगबली चौक) तक जाने वाली सड़क का कायाकल्प होगा.

दरभंगा में ननौरा-मोहम्मदपुर सड़क के 6.84 किमी हिस्से का होगा चौड़ीकरण-मजबूतीकरण

दरभंगा जिले के पथ प्रमंडल अंतर्गत ननौरा से मोहम्मदपुर तक के पथ के चौड़ीकरण और सुदृढीकरण की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है. यह परियोजना वर्ष 2025-26 के लिए स्वीकृत की गई है. इसके तहत कुल 6.84 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस योजना के लिए 25.55 करोड़ (25 करोड़ 55 लाख 24 हजार) रुपये की राशि स्वीकृत दी गई है. वर्तमान में यह मार्ग संकरा है, जिससे आवागमन में बाधा आती है. इसके चौड़ीकरण और सुदृढीकरण से जहां यातायात सुगम होंगे वहीं रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed