Ranchi: पंजी-2 में नाम दर्ज करने के एवज में 10 हजार घुस लेते चांडिल अंचल का राजस्व कर्मचारी एसीबी के हत्थे चढ़ गया. आरोपी राजस्व कर्मचारी सन्नी बर्मन को जमशेदपुर एसीबी को टीम ने गिरफ्तार किया है.
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार राजेश हेम्ब्रम ने एसीबी से लिखित शिकायत की थी. जिसमें बताया गया कि इनके पिताजी द्वारा खरीदा हुआ जमीन इनके बड़े पिताजी के नाम दर्ज है. उपरोक्त जमीन के परिसोधन ऑनलाइन पंजी ॥ में नाम दर्ज करने के लिए 10 जनवरी 2025 को ऑनलाइन आवेदन किया गया. ऑनलाइन पंजी ।। में नाम दर्ज करने के एवज में राजस्व कर्मचारी सन्नी बर्मन द्वारा 10,000 रूपया रिश्वत की माँग की जा रही है. एसीबी जब मामले का सत्यापन कराया तो मामला सही पाया.
जमशेदपुर एसीबी थाना (काण्ड संख्या-02/2025) में मामला दर्ज किया गया. शनिवार को एसीबी की टीम आरोपी कर्मचारी सन्नी बर्मन को परिवादी से 10,000 रूपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
