Ranchi: शेरघाटी-हण्टरगंज रोड स्थित पत्सुगिया पुल के पास पकड़ा गया था 18 लाख का इनामी रिजनल कमाण्डर रविन्द्र गंझू रविवार को चतरा एसपी ने इसका खुलासा किया. इसके अलावे रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र के कतर टोला के रहने वाले सचिन कुमार गंझू, रविंद्र गंझू की पत्नी नीलम देवी और चतरा जिल्द के कुंदा थाना क्षेत्र के लुकुड्या निवासी अमृत गंझू को भी पुलिस गिरफ्तार किया है. मूलरूप से पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के नागद निवासी टीएसपीसी के रिजनल कमाण्डर रविन्द्र गंझू उर्फ आक्रमण गंझू उर्फ आक्रमण जी उर्फ ब्रह्मदेव सिंह भोक्त उर्फ रामविनायक वर्तमान में चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र में रहता था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में चतरा एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि आक्रमण गंझू पर झारखण्ड सरकार 15 लाख एवं एनआईए 3 लाख का इनाम घोषित कर रखा था. नक्सली संगठनों के विरुद्ध चतरा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लागातार छापामारी अभियान संचालित किया जा रहा है. इसी क्रम में 1 मार्च को सूचना प्राप्त हुआ कि प्रतिबंधित टीएसपीसी संगठन के कुख्यात उग्रवादी रिजनल कमाण्डर रविन्द्र गंझू उर्फ आक्रमण गंझू उर्फ आक्रमण जी अपने कुछ सदस्य के साथ रात के करीब 1.00 से 2.00 बजे के बीच बिहार के तरफ से हण्टरगंज होते हुये पलामू जाने वाले है. सूचना पर चतरा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल हण्टरगंज थाना क्षेत्रों के भिन्न-भिन्न स्थानों पर वाहन जाँच कर रही रही. कि इसी क्रम में रात्री करीब 2.30 बजे शेरघाटी से हण्टरगंज रोड में पत्सुगिया पुल के पास एक सफेद रंग का क्रेटा गाडी को रुकने के लिए टॉर्च से इशारा किया गया. तो गाडी चेकिंग के स्थान से थोड़ा पहले ही रुक गयी और अचानक एक आदमी तेजी से गाड़ी से उत्तर कर जंगल झाड की ओर भागने लगा, जिसे छापामारी दल के सदस्यों के द्वारा पकड़ा गया एवं अन्य तीन को क्रेटा वाहन से पकड़ा गया. वाहन चेकिंग के दौरान वाहन से 9 एमएम का 3 पिस्टल, 15 गोली, 1 देशी कट्टा, .315 का 1 गोली, क्रेटा वाहन (JH1EU7207), 7 मोबाइल, 3 डोंगल वही एवं रविन्द्र गंझू के निशानदेही पर 1 एम-16 एआई राईफल (अमेरिकी सरकार की संपत्ति), 3 मैगजीन, 90 गोली, 1 एसएलआर राइफल, 1 मैगजीन, .315 बोर की 2 देशी निर्मीत राइफल, 7.62 एमएम। का 1 देशी पिस्टल, 7.65 एमएम का 3 देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 2 अन्य पिस्टल का मैगजीन, 9mm-4597 गोली, 5.56एमएम का 172 गोली, .315 एमएम का 100 गोली, 7.62एमएम का 20 गोली और 1 मैगजीन पाउच पुलिस ने बरामद किया है. आक्रमण गंझू पर चतरा के विभिन्न थाने में 49 मामले दर्ज है. जबकि पलामू में 19, लातेहार में 14 और हजारीबाग में 2 मामले दर्ज है.
