Patna: एसडीपीओ कार्यालय में तैनात रीडर को पैसे लेन-देन के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. एसडीपीओ कार्यालय में प्रतिनियुक्त रीडर (सिपाही) सुमन कुमार को एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने निलंबित किया है. मामला मोतिहारी जिले के सिकरहना एसडीपीओ कार्यालय का है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत मिलने के बाद सिकरहना एसडीपीओं को जांच का निर्देश दिया गया. सिकरहना एसडीपीओ द्वारा एसडीपीओ के कार्यालय में रीडर के पद पर प्रतिनियुक्त सिपाही सुमन कुमार के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिये प्रतिवेदन समर्पित किया गया.जिसमें वादी से पैसा लेने की शिकायत की जा रही थी. इस प्रकार का आचरण एसडीपीओ के कार्यालय में मुंशी के पद पर प्रतिनियुक्त सिपाही सुमन कुमार कर्तव्यहीनता, मनमानेपन एवं स्वेच्छाचारित को परिलक्षित करता हैं. वादी से पैसे की लेन-देन को लेकर सिकरहना एसडीपीओ के प्रतिवेदन के आधार पर सिपाही सुमन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.
