Ranchi: खूंटी के रोन्हें जंगल में संगठन विस्तार व लेवी वसूली के लिए जुटे रांची, रामगढ़ के पांच उग्रवादी को कर्रा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादी में रांची के इटकी थाना क्षेत्र के तरगढ़ी निवासी पवन कुमार उर्फ पवन महतो, करमा बारला, रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र के डटमा मोड़ कुजु के रहने वाले सेन्टु सिंह, पतरातू थाना क्षेत्र के हेहल बड़काकाना के रहने वाले अभय कुमार सिंह उर्फ अमन सिंह और दीपक मुंडा का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 1 देशी कार्रवाईन मैग्जीन के साथ, 1 गोली, 6 पीएलएफआई का पर्चा, 4 बाइक, 5 मोबाइल और 1 बैग पुलिस ने बरामद किया है. खूंटी एसपी को सूचना मिली कि रोन्हें जंगल में पीएलएफआई के उग्रवादी संगठन का विस्तार एवं लेवी मांग करने तथा फायरिंग कर ठेकेदारों के बीच भय उत्पन्न करने के उदेश्य से बैठक करने वाला है. सूचना पर तोरपा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम कार्रवाई करते हुए रोन्हें जंगल के पास से पांचों उग्रवादी सदस्यों को अवैध हथियार गोली, मोटरसाईकिल, मोबाईल एवं पर्चा के साथ गिरफ्तार किया. इस संबंध कर्रा थाना (कांड सं0-21/25) मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed