Ranchi: नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कचहरी चौक स्थित पार्क में स्थापित नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनका जीवन साहस, त्याग और देशभक्ति की प्रेरणादायी मिसाल है. नेताजी के विचार आज भी युवाओं को राष्ट्रसेवा एवं कर्तव्यनिष्ठा के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा देते हैं.
इस दौरान एसएसपी राकेश रंजन, एसडीओ सदर रजत कुमार, उपसमाहर्ता नजारत सुदेश कुमार ने भी नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं उनके आदर्शों को आत्मसात करने एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
