Ranchi: सामुदायिक पुलिसिंग के रामगढ़ पुलिस को पीवीयूएन कंपनी ने 10 बाइक उपलब्ध कराया गई. शुक्रवार को पीवीयुएन कम्पनी के सीओ आर के सिंह ने रामगढ़ पुलिस को बाइक उपलब्ध कराया. एसपी अजय कुमार ने पीवीयुएन कम्पनी के तरफ से उपलब्ध कराये गये बाइक के लिए कम्पनी के सीओ का आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि इससे पुलिस बल की दक्षता को और अधिक मजबूती मिलेगी, खासकर कानून व्यवस्था बनाए रखने और आपातकालीन परिस्थितियों में तेजी से कार्रवाई करने में सहायक होंगी. वैसे स्थानो जहाँ पर चारपहिया वाहन नहीं जा सकता है, उन स्थानों पर इन बाइक का प्रयोग अपराध नियंत्रण के लिए किया जाएगा. यह योगदान पुलिस की कार्यक्षमता को बढ़ाने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. एसपी, डीएसपी (मु०) एवं पीवीयुएन कम्पनी के सीओ ने हरी झंडी दिखाकर 10 बाइक को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रवाना किया गया.
