Ranchi: जामताड़ा स्थित राज होटल में चल रहे देह व्यापार का खुलासा करते हुए फतेहपुर थाना पुलिस ने होटल संचालक दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है. वही पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया है. आरोपी होटल संचालक संगीता कुमारी और उसका पति पप्पु राणा कैराबनी का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर तीन मोबाईल, पीड़िता का आधार कार्ड और पीड़िता को रखे गये कमरे से बिस्तर के नीचे से चार पैकेट कंडोम पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि कैराबनी में एक होटल में देह व्यापार करवाया जा रहा है. सूचना पर एक टीम का गठऩ किया गया. गठित टीम ग्राम- कैराबनी स्थित राज होटल में छापामारी करने पहुंची. छापामारी के क्रम में एक पीड़िता को बरामद करते हुए देह व्यापार के संचालक संगीता कुमारी एवं पप्पु राणा को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में अपनी घर में देह व्यापार संचालन की बात स्वीकार किया है.
