Patna: बिहार में एकबार फिर खेल और खिलाड़ियों की धूम मचेगी. जी हां, बिहार में 4 से 15 मई तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन होगा. इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी है. मंगलवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बिहार सरकार के उच्च अधिकारी पहुंचे और स्थल निरीक्षण किया. सामान्य प्रशासन विभाग-सह-खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव बी राजेंदर, खेल निदेशक महेंद्र कुमार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के महानिदेशक रविंद्र शंकरण ने तेघरा स्थित यमुना भगत स्टेडियम और बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम का निरीक्षण किया.
बिहार के पांच जिले होगा आयोजन
पटना, राजगीर (नालंदा), भागलपुर, गया और बेगूसराय में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत बेगूसराय में फुटबॉल जबकि भागलपुर में बैडमिंटन के मैच प्रस्तावित हैं. बेगूसराय में फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए तैयारियां जोर-शोर से जारी है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सफल आयोजन में खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए खेल विभाग के अधिकारी बेगूसराय पहुंचे और यहां आवास, भोजन, सुरक्षा, विधि-व्यवस्था को लेकर मंथन किया और खेल मैदानों की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान बेगूसराय के स्टेडियमों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के मानक के हिसाब से तैयार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
गौरतलब है कि राजगीर में हॉकी महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के सफल आयोजन के बाद बिहार अब खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की मेजबानी के लिए कमर कस कर तैयार है. बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा निखारने का मंच मिलेगा. साथ ही बिहार में बढ़ते स्पोर्ट्स कल्चर को नई पहचान भी मिलेगी लिहाजा खेल विभाग स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर इन खेलों को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए एक्शन में है.
