Ranchi: रांची के बुंडू से राजस्थान बेचने ले जा रहे पोस्ता भूसी को चरही घाटी में हजारीबाग पुलिस ने जप्त कर लिया है. वही दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में राजस्थान के बाड़मेर जिला के धोरिमन्ना थाना क्षेत्र के लोहारवा निवासी रमेश कुमार और पाली जिले के जेतपुर थाना क्षेत्र के वायद निवासी सुरेश बिसनोई का नाम शामिल है. पुलिस मौके पर से टेलर गाड़ी (RJ19GF-3583) व उसमें लदे सफेद प्लास्टिक के 40 बोरी में 606.030 किग्रा पोस्ता की भूसी बरामद किया है. शनिवार को घटना की जानकारी देते हुए हजारीबाग एसपी ने बताया बीते शुक्रवार की शाम में गुप्त सूचना मिली थी कि टेलर गाडी नं0-(RJ19GF-3583) में अवैध तरीके से पोस्ता की भूसी (Poppy-straw) का परिवहन किया जा रहा है. सूचना पर एनएच-20 चरही घाटी के पास विष्णुगढ़ एसडीपीओ के नेतृत्व में वाहन चेकिंग प्रारंम्भ किया गया. चेकिंग के दौरान टेलर गाडी नं0-(RJ19GF-3583) वाहन चेकिंग स्थल से करीब 50 मीटर की दुरी पर रुक गया और उक्त गाडी के चालक एवं सहयोगी गाडी से उतर भागने का प्रयास करने लगे. गठित टीम के सहयोग से दोनो को पकड़ा गया. आगे कडाई के पुछने पर बताया कि गाडी में स्टील का प्लेट के अलावे पोस्ता की भूसी का बोरी लदा हुआ है. गठित टीम तलाशी के क्रम में उक्त गाडी के डाला से 40 सफेद प्लास्टिक बोरी में पोस्ता की भूसी पाया गया. जिसका कुल वजन करीब 606.030 किलोग्राम पाया गया. जिसे विधिवत् जप्त किया गया. आरोपी ने अपना अपराध स्वीकर किया और बताया कि अवैध पोस्ता भूसी बुंडु रांची से लेकर राजस्थान बेचने ले जा रहा था. इस संदर्भ में चरही थाना (कांड संख्या-119/24) में NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है. वही संलिप्त डोडा सपलाईर एवं रिस्विर के विरूद्ध छापामारी किया जा रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed