Patna: 53 लाख नगदी समेत अन्य समान के साथ पकड़े गए फ्रॉड भाइयो की संपत्ति पुलिस जब्त करेगी.
वैशाली जिले के टाउन थाना क्षेत्र के नकाश चौक श्रीरोड के रहने वाले आरोपी मुकेश कुमार व उसका भाई पुत्र राकेश कुमार फ़ोटो खिंचने के बहाने महिलाओं से गहने उतरवाता था. और लेकर फरार हो जाता है. आरोपी के पास से 808.31 ग्राम सोने का आभूषण, 1060.10 ग्राम चांदी का आभूषण, 53,30,000 लाख नगद, बाइक व मोबाइल बरामद किया है. दोनो के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मामला विभिन्न थाना पे दर्ज है.
एनजीओ का सदस्य बताकर लोगो को लेता था झांसे में
सारण एसएसपी ने बताया कि जलालपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि जलालपुर गांव में दो व्यक्तियों के द्वारा इंदिरा आवास और लोन पास कराने के नाम पर महिला को गरीबी का दिखावा करते हुए फोटो लेने की बात बोलकर उनके द्वारा पहने जेवरात को उतरवाया जा रहा है, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. सूचना पर जलालपुर थाना पुलिस जलालपुर गाँव में छापामारी कर दोनों संदिग्ध को हिरासत में लेकर लेकर थाना लाया गया तथा आवश्यक पूछताछ की गयी. पूछताछ के क्रम में आरोपी ने बताया कि दोनो भाईयों का ठगी एवं जालसाजी का गिरोह है. जो अपने आप को एनजीओ का सदस्य बताकर इंदिरा आवास योजना एवं लोन पास कराने के नाम पर महिलाओं को गरीबी का दिखावा करते हुए फोटो लेने की बात बोलकर उनके द्वारा पहने सभी जेवरात को उतरवा देते हैं तथा मौका देखकर जेवरात एवं अन्य सामग्री लेकर फरार हो जाते हैं. आरोपी ने जलालपुर थाना क्षेत्र में दो, अवतारनगर थाना क्षेत्र में एक, मढ़ौरा थाना क्षेत्र में एक एवं गड़खा थाना क्षेत्र में एक घटना को इसी तरह अंजाम दिया था. आरोपी के निशानदेही पर ज्वेलरी नगदी समेत अन्य समान बरामद किया गया. आरोपी अलग अलग क्षेत्र में लगातार इस तरह की घटना को अंजाम दे रहा था. सभी कैश और ज्वेलरी बीएनएसएस की धारा 107 के तहत आपराधिक कृत्य से अर्जित अकूत संपत्ति के दायरे में आते हैं. न्यायालय के द्वारा इसमें संज्ञान करवा कर ये सारी संपत्ति जब्त करवाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है.
छापामारी और बरामदगी में शामिल टीम पुरुस्कृत किया जा रहा है. दोनों अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से शीघ्र कठोरतम सजा दिलाया जाएगा.
