Patna: सारण से राजापुर स्थित घर में पुलिस की छापेमारी में 23 लाख नगद, ज्वेलरी, हथियार समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सारण एसएसपी के निर्देश पर जिले भर में अवैध आग्नेयास्त्रों, अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम नयागांव थाना पुलिस को मिले गुप्त सूचना के आधार पर सोनपुर एसडीपीओ एवं अंचलाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम नयागांव थाना क्षेत्र के राजापुर निवासी विक्की कुमार के घर पर छापामारी की गई. छापामारी के दौरान विक्की कुमार के घर से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, 23,71,530 नगद रुपये, 485.74 ग्राम सोना, 339.70 ग्राम चाँदी, 10 एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंक के 5 चेकबुक और मोबाईल बरामद किया गया. बरामद नगद राशि एवं अन्य सामग्रीयों के जाँच के लिए आयकर विभाग को सूचित किया गया. इस संबंध में नयागांव थाना (कांड संख्या-210/25) में मामला दर्ज किया गया है.
