Ranchi: सरायकेला-खरसावां के लोप्सो स्थित जंगल में जहरीली शराब कारोबार का खुलासा करते हुए पुलिस भारी मात्रा में शराब के साथ निर्माण सामग्री बरामद किया है. हालांकि आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. मौके पर से स्कार्पियो (JH05AP 3535), 80 पेटी KINGS GOLD, BLACK TIGER, 15 जार में भरा हुआ अंग्रेजी शराब, 8 ड्रम स्प्रीट, 4 बोरा में प्लास्टिक का खाली बोतल, 3 बोरा में बोतल का ढक्कन, भिन्न-भिन्न कम्पनी का शराब का स्टीकर, खाली जार, शराब में मिलाने वाला रंग, 5 बंडल कार्टुन और तिरपाल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी को सूचना मिला कि ग्राम लोप्सो के जंगल में कुछ व्यक्ति नकली अवैध शराब बना रहे है. सूचना पर छापामारी टीम का गठन किया गया. छापेमारी टीम कुचाई थाना क्षेत्र के लोप्सो जंगल में पहुँचा. पुलिस को देखकर 2-3 व्यक्ति भागने लगा. जिसे खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया गया परंतु जंगल-झाड़ होने के कारण भागने में सफल रहा. सर्च करने पर प्लास्टिक के बोतल, 8 ड्रम स्प्रीट समेत अऩ्य समान बरामद किया गया. इस संदर्भ में कुचाई थाना (काण्ड सं0-49/25) में मामला दर्ज किया गया.
