Patna: पटना पुलिस का तीन विशेष ऑपरेशन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस AK–47 जैसे आधुनिक हथियार समेत 185 हथियार और 2329 गोली बरामद किया है. इसके अलावे 5.33 लाख नगदी, मादक पदार्थ, शराब और 139 लोगो को गिरफ्तार किया गया है. पटना नगर पश्चिमी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं संगठित आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से पश्चिमी पटना के सिटी एसपी के नेतृत्व में तीन विशेष ऑपरेशन, ऑपरेशन जखीरा, ऑपरेशन सोन और ऑपरेशन जुआरी अभियान चलाया गया. इन अभियानों के तहत अवैध हथियार, मादक पदार्थ, शराब, जुआ संचालित करने वाले गिरोहों तथा सक्रिय अपराधियों पर कार्रवाई की गई.
इस संबंध में पटना पश्चिमी के सिटी एसपी भानुप्रताप सिंह ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि 17 जून से अब तक तीन ऑपरेशन एसएसपी के निर्देशन में चलाए गए थे. इस ऑपरेशन में पटना पश्चिमी पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है. ऑपरेशन जखीरा मादक पदार्थ के लिए, ऑपरेशन सोन गंगा नदी और सोन नदी बालू को लेकर रंगदारी को लेकर और ऑपरेशन जुआरी के तहत जुआ पर अंकुश लगाया गया था. ऑपरेशन जखीरा और ऑपरेशन सोन के तहत 185 हथियार जब्त किया गया. इनमें एक AK–47 राइफल, दो सेमी ऑटो राइफल, 34 अन्य राइफल, एक पेन पिस्टल, 10 पिस्टल, दो रिवॉल्वर, 40 देशी पिस्टल तथा 95 देशी कट्टे शामिल हैं. इसके अतिरिक्त कार्रवाई के दौरान 59 मैगजीन, 2329 गोली, तथा 167 खोखा भी बरामद किए गए हैं. इसी ऑपरेशन के तहत एनडीपीएस अधिनियम के तहत 17,788.11 ग्राम गांजा एवं 1,959.818 ग्राम स्मैक के साथ 16,310.14 लीटर देशी शराब तथा 23,937.31 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया.
ऑपरेशन जुआरी के तहत जुआ में संलिप्त 139 आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से 5,33,630 नकद, 42 ताश की गड्डियाँ, 24 वाहन एवं 38 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं.
