Ranchi: पंकज यादव हत्याकांड का खुलासा करते हुए पलामू के सतबरवा थाना पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी में पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के तितलंगी निवासी रमेश कुमार यादव और सतबरवा थाना क्षेत्र के पोची निवासी मंदीप कुमार यादव का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर एक बाईक (JH03A 8421) और दो मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. रमेश कुमार को मृतक प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इस बात का डर था कि सबको बता देगा. वही मंदीप के साथ मृतक के पिता का जमीन विवाद चल रहा था. दोनो मिलकर हत्या की साजिश रची थी.

मामले की जानकारी देते हुए गुरुवार को पलामू एसपी ने बताया कि 28 अक्टूबर को बाली यादव पुलिस को आवेदन दिया, जिसमें बताया गया कि उनके पुत्र पंकज कुमार यादव का रमेश कुमार यादव एवं उसके साथियों ने हत्या करने के नियत से अपहरण कर लिया है. इस संबंध में सतबरवा थाना (कांड सं0-113/25) में मामला दर्ज किया गया. मामले की उद्भेदन के लिये एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर रमेश कुमार यादव को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका पोची गांव की एक महिला के साथ प्रेम-प्रसंग था. एक दिन उस महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में उसे उसके चचेरे साले पंकज कुमार यादव ने देख लिया था. इस बात के उजागर होने के भय से आरोपी रमेश कुमार यादव ने अपने साथी पंकज के चचेरे भाई मंदीप कुमार यादव के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. छठ पर्व के पहले अर्घ की शाम दोनों आरोपी पंकज कुमार यादव को बाईक पर बैठाकर पोची स्थित नहर के पास ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पास के नहर में फेंक दिया. अनुसंधान से यह भी ज्ञात हुआ कि मृतक के पिता और आरोपी मंदीप कुमार यादव के बीच पूर्व से जमीनी विवाद भी चल रहा था.  जिसके कारण उसने इस अपराध में सक्रिय भूमिका निभाई.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed