Ranchi: पलामू जिले के नवाजयपुर थाना पुलिस ने 7.450 किग्रा गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. नवाजयपुर थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह निवासी आरोपी मुखलाल सिंह डैनीखाड से गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर नवाजयपुर थाना पुलिस यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ NDPS Act के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती से निगरानी रख रही है और इस तरह की गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी.
