Ranchi: आज से ग्रीष्मकालीन वर्दी पहनने का आदेश पुलिस मुख्यालय ने जारी कर दिया है. डीजीपी के आदेश पर आईजी प्रोविजन ने जिलों के एसएसपी, एसपी समेत पुलिस के अन्य विंग के अधिकारियों को पत्र भेजा है. पत्र के अनुसार 6 नवम्बर से शीत कालीन वर्दी (बंद आस्तिन) टोपी सहित धारण करने का निदेश दिया गया था. ग्रीष्म ऋतु के आगमन के आलोक में डीजीपी से प्राप्त आदेश के तहत सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी 1 मार्च से 15 नवम्बर तक ग्रीष्म कालीन वर्दी (आस्तिन मुझ) टोपी सहित धारण करेंगे.
