Ranchi: दिन में रेकी और रात में वेंटीलेटर तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह में शामिल एक गिरफ्तार और चार को पलामू के छतरपुर थाना पुलिस ने निरुद्ध किया है. गिरफ्तार आरोपी में छतरपुर थाना क्षेत्र के पुनर्वास मसीहानी निवासी राहुल कुमार और 4 निरुद्ध शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर सोने का मंगलसूत्र, कान का झुमका, लॉकेट, मांगटिका, नथुनी, चांदी का बेरा, पंजा, पायल, बिछिया, अंगूठी, सिक्का, हाथ का कंगन और ट्रिमर पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को चितरंजन विश्वकर्मा ने लिखित आवेदन दिया कि उनके घर के वेंटीलेटर को तोड़कर अज्ञात चोरों ने ज्वेलरी एवं नगद राशि की चोरी कर लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए छतरपुर थाना (कांड संख्या 243/25) में मामला दर्ज किया गया. अनुसंधान के क्रम में राहुल कुमार को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान अपने चार अन्य साथियों के नाम का खुलासा किया, जिन्हें निरुद्ध किया गया. पूछताछ में सभी आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि ये लोग दिन में बंद घरों की रेकी करते थे तथा रात के समय योजना बनाकर वेंटीलेटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देता था. चोरी किए गए सोने-चांदी के गहनों को बेचने का कार्य राहुल कुमार करता था तथा प्राप्त राशि आपस में बाँट ली जाती थी.
