Ranchi: गढ़वा के ग्रामीण इलाके में दुकान में चोरी करने वाले गिरोह का एक अपराधी को डंडई थाना पुलिस हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वही दूसरा अपराधी आधा दर्जन चोरी के बकरी के साथ पकड़ा गया है. गिरफ्तार अपराधी में डंडई थाना क्षेत्र के जरही निवासी रंजीत कुमार पासवान और मेराल थाना क्षेत्र के बाना जांघ निवासी गौहर अली का नाम शामिल है. पुलिस के पास से एक देशी पिस्टल और चोरी किया गया छः बकरी पुलिस ने बरामद किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि बाईक सवार दो व्यक्ति हथियार लेकर जरही-तसरार, तरफ घुम रहा है. जो अपराधिक घटना अंजाम दे सकता है. सुचना पर वरीय पदाधिकारी के दिशानिर्देश पर छापामारी दल गठित किया गया. छापामारी दल कारर्वाई करते हुए तसरार मोड़ के पास दोनो बाईक सवार को संदिग्ध स्थिति में देखा गया. जो पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया जिसे छापामारी दल ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. पकड़े गये आरोपी रंजीत कुमार पासवान, गौहर अली का तलाशी लेने पर एक देशी पीस्टल बरामद किया गया. आरोपी को देशी पिस्टल, बिना नम्बर प्लेट का बाईक एवं मोबाईल जप्त कर थाना लाया गया. पुछ ताछ के क्रम में रंजीत कुमार पासवान ने रारो, जरही, झोंतर गाँव में स्थित दुकानों में चोरी की घटना का अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य होने की बात स्वीकार किया. साथ ही बताया कि 25 अगस्त को गिरफ्तार आशीष जयसवाल, हसनैन अंसारी, मुकेश चन्द्रवंशी एवं एक अन्य अपराधी के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इसके अलावे रंजीत कुमार के द्वारा डंडई थाना क्षेत्र में कई जगह से बकरी चोरी करने की बात भी स्वीकार किया गया है. जिसके निशानदेही पर 6 चोरी किया गया बकरी को बरामद किया गया है. आरोपी के विरुद्ध डंडई थाना में पांच मामला दर्ज है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed