Patna/Gaya: गया के नक्सल प्रभावित डुमरिया थाना परिसर के उपर ड्रोन उड़ाने के मामले में एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी विरेन्द्र कुमार गया के डुमरिया थाना क्षेत्र के मदारपुर का रहने वाला है. आरोपी के पास से 1 ड्रोन कैमरा, 3 ड्रोन बैटरी, 33 सिम कार्ड, 5 मेमोरी कार्ड, 1 मोबाइल और विदेशी शराब पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 30 जनवरी की रात करीब 9:30 बजे डुमरिया थाना परिसर के ऊपर पूर्व दिशा से एक ड्रोन उड़ता हुआ आया. यह ड्रोन थाना के पदाधिकारी बैरक, कार्यालय एवं संतरी पोस्ट को पार करते हुए पश्चिम दिशा की ओर चला गया. जिस संबंध में सन्हा दर्ज कर जॉच प्रारंभ की गई. गौरतलब हो कि पूर्व में छकरबंधा थाना क्षेत्र में बम बनाने से संबंधित सामान बरामद हुआ था. वही मदनपुर थाना क्षेत्र में पोकलेन जलाया गया था. नक्सल प्रभावित थाना में ड्रोन उड़ाना एवं थाना की गतिविधि का मुआयना करना नक्सली गतिविधि से इंकार नही किया जा सकता है. एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए शेरघाटी-1 के एएसपी-सह-एसडीपीओ अनुमंडल एवं डुमरिया थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया. आसुचना संकलन के क्रम में मदारपुर गाँव के निवासी विरेन्द्र कुमार के पास ड्रोन कैमरा होने की सूचना मिली. 31 जनवरी डुमरिया थाना पुलिस वीरेंद्र कुमार के घर जाकर पुछताछ किया गया तो उसने बताया कि उसके पास कोई ड्रोन कैमरा नही है. इसी क्रम में 1 फरवरी को डुमरिया थानाध्यक्ष को आसूचना प्राप्त हुई कि मदारपुर गाँव निवासी विरेन्द्र कुमार को ड्रोन कैमरा उड़ाते हुए देखा गया है. सूचना पर मदारपुर स्थित वीरेंद्र कुमार के घर पुलिस पहुंचीं तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने लगा. जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़ाये व्यक्ति की पहचान विरेन्द्र कुमार के रूप मे की गई. घर की तलाशी के क्रम में अंग्रेजी शराब, किंगफिशर बियर, 1 ड्रोन कैमरा, 3 ड्रोन बैटरी समेत अन्य समान बरामद किया गया. पुलिस एहतियातन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहन जॉच में जुट गई है. इस संबंध में डुमरिया थाना (कांड सं0-11/25) मामला दर्ज की गई है. वही पुलिस आरोपी का अपराधिक इतिहास का भी पता लगा रही है.
