Patna: जमुई में मोबाईल दुकान का दिवाल काट 34 मोबाईल चोरी में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार और दो विधि विरुद्ध को पुलिस निरुद्ध किया है. गिरफ्तार आरोपी में लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के दिरा के रहने वाले ईंगलेश कुमार और दो विधि-विरूद्ध बालक का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 29 मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.
मिली जानकारी के अनुसार 2 दिसंबर को जमुई थाना के समीप मो० वाजीद के मोबाइल दुकान में दिवाल काट कर 34 मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया था. इस संदर्भ में अज्ञात चोरों के विरूद्ध जमुई थाना (कांड सं0-642/25) में मामला दर्ज किया गया था. एसडीपीओ के नेतृत्व में जिला आसुचना इकाई के सहयोग से मामले का उद्भेदन किया गया. इस कार्रवाई में मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. वही दो विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया. आरोपी के निशानदेही पर जमुई एवं लखीसराय जिले के विभिन्न स्थानों से चोरी का मोबाईल फोन बरामद किया गया.
