Ranchi: झारखण्ड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को झारखण्ड जगुआर परिसर में एक भव्य रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया. इस शिविर में जवानों, अधिकारियों और उनके परिवार ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. झारखण्ड सरकार के निर्देशानुसार झारखण्ड राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 12 से 28 नवंबर तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर किये जा रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने स्वयं रक्तदान कर इस अभियान की शुरूआत की है एवं हम सभी को प्रेरित किया है. इस पुनीत कार्य का उद्देश्य राज्य के स्थापना दिवस को सेवा और समर्पण के भाव से मनाना और ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को पूरा करने में योगदान देना था. इस रक्तदान शिविर में जगुआर आईजी अनूप बिरथरे, डीआईजी इन्द्रजीत महथा, डीएसपी एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों व कर्मियों ने रक्तदान किया एवं शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्र किया गया. आईजी अनूप बिरथरे ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है, जो किसी जरूरतमंद को नया जीवन दे सकता है. यह आयोजन राज्य के प्रति कर्तव्य और मानवीय मूल्यों को दर्शाता है. उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे समाजोपयोगी कार्यों को जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई.

हजारीबाग के पदमा स्थित जैप प्रशिक्षण केद्र में भी रक्तदान

झारखण्ड राज्य की 25वीं स्थापना दिवस के अवसर पर सीएम पूरे राज्य में 12 से 28 नवम्बर तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन करने का आवाहन किया है. सीएम आवाह्न एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के आलोक में शनिवार को झारखण्ड सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र पदमा परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का शुभारम्भ भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर एसपी आशुतोष शेखर ने  किया. उक्त अवसर पर संस्थान के एएसपी डॉ० हीरालाल रवि, परमेश्वर लेयांगी एवं सुधीर प्रसाद एवं पुलिस ऐसोसिएशन, पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्यों तथा हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉ० अशोक कुमार सदर अस्पताल  एवं शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज से आई मेडिकल टीम के सदस्य उपस्थित थे. स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में संस्थान के 60 पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों, अनुदेशकों एवं प्रशिक्षणरत् एसआईआरबी-1 एवं 2 के एसपीसी प्रशिक्षुओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed