Patna: पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा बंगाल और बिहार सक्रिय मधुबनी का कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीआईजी (आर्थिक अपराध) मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि मादक पदार्थों एवं द्रव्यों की तस्करी के मामले में मधुबनी के बिस्फी थाना क्षेत्र का रहने वाला कुख्यात तस्कर प्रभाकर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे एनसीबी कोलकाता के सहयोग से गिरफ्तार कर जयपुर स्थित केंद्रीय कारा भेजा गया है. प्रभाकर के खिलाफ केंद्रीय वित्त मंत्रालय के स्तर से वारंट जारी किया गया था. वह पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा पश्चिम बंगाल और बिहार में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में बेहद सक्रिय था. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.
