Patna: बेगुसराय के मधुरापुर स्थित बाया नदी के किनारे फायरिंग कर रहे कुख्यात अपराधी को कारबाईन और कट्टा समेत अन्य समान के साथ तेघड़ा थाना पुलिस एवं एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी राजीव यादव तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी बागमारा वार्ड नं0-11 का रहने वाला है. पुलिस मौके पर से 1 देशी कारबाईन, 1 देशी कट्टा, कारबाईन का 1 अतिरिक्त मैगजीन, 4 गोली, 2 खोखा, बाईक (BRO9AT 5085) और मोबाईल बरामद किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी-02 पंचायत मधुरापुर स्थित बाया नदी के किनारे दक्षिण बोचहा पर्चाधारी जमीन के निकट कुख्यात अपराधी अपने सहयोगीयों के साथ मिलकर फायरिंग कर रहा है. तथा आम जनों में दहशत फैला रहा है. त्वरित कार्रवाई करने पर पकड़ा जा सकता है. सूचना पर तेघड़ा एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर कुख्यात अपराधी राजीव यादव को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर उसके पास से हथियार, गोली, खोखा, मोबाईल एवं बाईक बरामद किया गया. अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. तेघड़ा थाना (कांड सं0-376/25) में मामला दर्ज किया गया है. राजीव यादव अपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के विरुद्ध बेगुसराय के तेघड़ा, फुलवड़िया, बरौनी, टाउन, साहेबपुरकमाल और वीरपुर थाना में 11 मामला दर्ज है.
