Ranchi: AK-47, AK-56, SLR जैसे एक दर्जन अत्याधुनिक हथियार और 1200 गोली समेत अन्य समान के साथ 23 लाख के इनामी समेत नौ नक्सली ने पुलिस के समक्ष हथियार डाल दिया. सोमवार को लातेहार पुलिस, सीआईपीएफ, रेंज के आईजी, डीआईजी, मुख्यालय के वरीय अधिकारी के समक्ष नौ उग्रवादी ने सरेंडर कर दिया. डीजीपी के निर्देशानुसार आईजी अभियान, आईजी सीआरपीएफ, पलामू जोन के आईजी एवं डीआईजी के दिशा-निर्देश के फलस्वरूप लातेहार जिला पुलिस, सीआरपीएफ, एसएसबी के संयुक्त प्रयास के फलस्वरूप जेजेएमपी संगठन के 9 उग्रवादी अपने संगठन को छोड़कर मुख्य धारा में जुड़ने के लिये लातेहार पुलिस के समक्ष हथियार के साथ सरेंडर किया. सरेंडर करने वाले उग्रवादी चार एके-47, तीन एसएलआई, दो .303, एक रायफल 30-60 एमआई गार्ड, एक सेमी रायफल सीएएल-30 एमआई, एक एके-56, 7.62 एमएम गोली 645, 5.56 एमएम गोली 452, 220 एके-56 का गोली, 87 सेमी रायफल का गोली, 329 एके-47 का गोली, 49 .303 का गोली और 26 मैगजीन लेकर पहुंचे थे. मौके पर आईजी अभियान ने कहा कि खास बात ये है कि एक ही संगठन के इतने उग्रवादी हथियार के साथ सरेंडर किया है. सरकार का जो नीति है वह प्रभावी है. झारखंड बनने के बाद पहली बार इतनी संख्या में एक संगठन के उग्रवादी हथियार के साथ सरेंडर किया है.

पांच इनामी समेत इन नौ नक्सली ने किया सरेंड़र

सरेंडर करने वाले में जेजेएमपी का जोनल कमांडर 5 लाख का इनामी पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नावा निवासी रविन्द्र यादव, 5 लाख का इनामी सबजोनल कमांडर पांकी थाना क्षेत्र के होटाईयां निवासी अखिलेश यादव, लातेहार जिले के बरियातु थाना क्षेत्र के गोनीया निवासी सब जोनल कमांडर 5 लाख का इनामी बलदेव गंझू, उर्फ अमरेश गंझू उर्फ मगत जी उर्फ चश्मली, मनिका थाना क्षेत्र के पुरनी निवासी सब जोनल कमांडर 5 लाख का इनामी मुकेश राम उर्फ कल्लू उर्फ रवि उर्फ रवि उर्फ आजाद, गुमला जिले के शकरपुर निवासी सबजोनल कमांडर 3 लाख का इनामी पवन उर्फ राम प्रसाद महतो, पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के होटई निवासी धूव जी उर्फ राजू राम उर्फ गाजियन उर्फ दुकान राम, लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के कुरियाम खुर्द निवासी विजय यादव, मनिरा थाना क्षेत्र के सैलदाग निवासी श्रवण सिंह उर्फ पारस जी और चंदवा थाना क्षेत्र के कुरामू निवासी मुकेश गंझू का नाम शामिल है.

पलामू जोन के आईजी सुनील भास्कर ने कहा कि संगठन के नौ उग्रवादी हथियार के इतनी संख्या में सरेंडर कर रहे है. सरकार के सरेंडर पॉलिसी नीति से प्रभावित होकर मुख्याधारा में आये है. सभी के प्रयास से ऐसा हुआ है. इससे प्रोत्साहन मिलेगा भटके हुए उग्रवादी को. वे भी मुख्या धारा में आए. सरकारी सुविधा पॉलिसी के अनुसार दी जाएगी. इसका लाभ उठाएं. अन्यथा पुलिस कार्रवाई करती रहेगी.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed