Ranchi: दुमका के सकरी बांध में बांका के साईबर अपराधी के हत्या का खुलासा करते हुए तालझारी थाना पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. रुपये लेन-देन के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार आरोपी में सरैयाहाट थाना क्षेत्र के जगतपुर के रहने धीरज कुमार, आमघट्टा निवासी नितेश कुमार उर्फ विड्डू, पतसर निवासी अरविन्द कुमार औऱ देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाबुपुर निवासी चन्द्रकान्त कुमार यादव का नाम शामिल है. आरोपी क पास से 7.65 एमएम का एक पिस्टल, एक गोली, बिना नंबर का टाटा पंच गाड़ी, चार मोबाईल, मृतक का आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं दो एटीएम कार्ड पुलिस ने बरामद किया है. वही मुख्य आरोपी संदीप यादव फिलहाल फरार चल रहा है. आरोपी और मृतक साईबर ठगी का करता था. संदीप और मृतक के बीच जीजा-साला का रिश्ता था. मृतक रुपये देने में आनाकानी करता था. इसी बाद को लेकर दोनो के बीच विवाद चल रहा था. इसी वजह से योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया गया

हत्या करने के लिए किया गया था अगवा

मामले की जानकारी देते हुए बुधवार को दुमका एसपी ने बताया कि बीते सोमवार को तालझारी थाना क्षेत्र के ग्राम सकरी बाँध के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया. छानबीन में पता चला कि गोली मारकर हत्या कर सकरी गाँव के बाँध के पास फेका गया है. शव का पहचान नहीं होने पर चौकीदार विष्णु राय के फर्दबयान के आधार पर तालझारी थाना (कांड सं० 57/25) में मामला दर्ज किया गया. मृतक की पहचान बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के जरुवाडीह निवासी विकास कुमार यादव उर्फ विक्की के रुप में किया गया. विकास को हत्या करने के लिये अगवा किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए जरमुण्डी एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. गठित टीम कार्रवाई करते हुए अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध सूचना संकलन करते हुए घटना में संलिप्त चन्द्रकान्त कुमार यादव, धीरज कुमार, नितेश कुमार उर्फ विड्डू और अरविन्द कुमार को गिरफ्तार किया गया. घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं पंच कार चन्द्रकान्त यादव व नितेश कुमार उर्फ विट्टू के निशानदेही पर बरामद किया गया. अन्य आरोपी के विरुद्ध छापेमारी जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *