Patna: नालंदा का मुकेश कुमार गया, मोतिहारी, झारखण्ड एवं पंजाब में अफीम की तस्करी करता है. पुलिस भारी मात्रा में नगदी, डोडा के साथ पकड़े गये आरोपी ने इसका खुलासा किया है. पुलिस आरोपी के निशानदेही पर 40.178 किग्रा अफीम, 2.270 किग्रा डोडा, 88.81 किग्रा डोडा पत्ती का चूर्ण, 7 बोरा में 3 क्विंटल डोडा, 6,62,600 रुपये नगद, 2 बाईक, 1 टेम्पु (BR01GN-5047), 6 मोबाईल, 14 बैंक एकाउन्ट में करीब 40,00,000 रुपये फिक्सड डिपोजिट और 4 जमीन का डीड जिसकी कीमत 1.50 करोड़ पुलिस ने बरामद किया है. बरामद डोडा की अनुमानित कीमत 2.75 करोड़ आंकी गई है. गिरफ्तार आरोपी में मूलरुप से नालंदा जिले के नुरसराय थाना क्षेत्र के सहसराय मस्जित के नजदीक वर्तमान में पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के कनौजी कछुआरा में रहने वाले मुकेश कुमार, झारखंड के बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र के कुरमीडीह निवासी अजीत कुमार गुप्ता, चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के बरुरा निवासी श्रवण कुमार और करुरा निवासी जयराम भारती का नाम शामिल है.

एसटीएफ के नारकोटिक्स सेल से मिली सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

पटना एसएसपी एस कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि एसटीएफ के नारकोटिक्स सेल से गुप्त सूचना मिली कि एक हरा रंग के डाला टेम्पू से कुछ लोग मादक पदार्थ अफीम की बड़ी खेप लेकर कनौजी कछुआरा गांव में आ रहे है. सूचना पर एसडीपीओ सदर-02 के नेतृत्व में टीम गठन किया गया. गठित टीम गोपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कनौजी कछुआरा स्थित उत्क्रमित माध्य विद्यालय से थोड़ा आगे जाने पर देखा कि हरा रंग के डाला टेम्पू (BR01GN-5047) से दो लोग एवं अलग-अलग बाईक से दो लोग झोला लेकर एक नव नवनिर्मित मकान की ओर जा रहे थे. जिसे रूकने के लिए अवाज दिया गया तो वे चारो काफी तेजी से भागने का प्रयास किया. जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. पूछताछ के क्रम में सरगना मुकेश कुमार ने बताया कि हमलोग टेम्पू से एवं अलग-अलग बाईख से गया से अफीम लेकर अपने घर आ रहे थे. मुकेंश कुमार के घर तलाशी लेने पर घर के गलीयारा में फोनिक्सा कम्पनी के इलेक्ट्रानिक तराजू एवं 4 HP MIXER Machine मिला. जिससे कि अफीम को सुखाने का काम करता था. इसके अतिरिक्त 40.178 किग्रा अफीम, 6,62,600 रूपया नगद मिला. मुकेश के निशानदेही पर मालसलामी थाना क्षेत्र के मारूफगंज मंडी स्थित ट्रॉसपोर्ट से मुकेश कुमार द्वारा भेजे जा रहे 7 बोरा में 3 क्विंटल डोडा की बरामदगी मालसलामी थाना पुलिस ने की. गिरफ्तार आरोपी नारकोटिक के तस्करी में संलिप्त हैं. एनसीबी चंडीगढ़ में दर्ज (कांड संख्या-11/23) मामले में 1805 किग्रा डोडा के बरामदगी में भी वांछित है. जिसकी सूचना एनसीबी चंडीगढ़ को दी गई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed