Ranchi: आगामी “मुहर्रम पर्व” के मद्देनजर राज्य में विधि-व्यवस्था को लेकर बुधवार को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार से डीजीपी अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक की गई. राज्य के आला अधिकारियों के साथ डीजीपी ने मुहर्रम पर्व को लेकर विस्तृत रूप से समीक्षा की. एवं सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को आगामी पर्व के मद्देनजर निरोधात्मक कार्रवाई करने, जिलों में संभावित घटना वाले स्थलों पर बलों की पर्याप्त प्रतिनियुक्ति करने तथा असंभावित घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई कर समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने सुरक्षा बलों के लिए भोजन, आवासन, पानी आदि का पर्याप्त व्यवस्था करने, जिलों में दंगारोधी सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता का सत्यापन करने, एंटी रॉयट कन्ट्रोल ड्रील की व्यवस्था करने, जिला,थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित करने एवं नियंत्रण कक्ष से लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया.
जुलूस की सुरक्षा के साथ सोशल मीडिया पर निगरानी
डीजीपी ने सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने तथा अफवाह फैलाने वाले असमाजिक तत्वों पर तत्काल उसका सत्यापन करते हुए यथाशीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने जुलूस मार्गों में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों एवं अन्य संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन करवाने, उन जगहों पर वीडियोग्राफी के साथ ड्रोन से निगरानी रखने को कहा है. जुलूस के मार्गों का भौतिक सत्यापन करने, जुलूस के साथ पर्याप्त मात्रा में बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है. उन्होंने जुलूस मार्गों में पर्याप्त रौशनी एवं पब्लिक संबोधन सिस्टम की व्यवस्था करने, जुलूस के दौरान सभी पुलिस कर्मियों को बॉडी प्रोट्रेक्टर समेत अन्य दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ प्रतिनियुक्ति करने, आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था करने, जिला नियंत्रण कक्ष को सक्रिय रखने एवं डीजे अन्य साउण्ड सिस्टम द्वारा उतेजक भड़काउ गानों के प्रसारण पर रोक लगाने का निर्देश दिया.
