Patna: वोट अधिकार यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री को गाली देने वाला आरोपी को दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मो रिजवी उर्फ राजा सिंघवारा थाना क्षेत्र के भपूरा वार्ड नं-1 का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक 27 अगस्त को महागठबंधन के नेताओं द्वारा आयोजित वोट अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने का वीडियो वायरल हुआ. इस संबंध में दरभंगा बीजेपी के जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी ने महागठबंधन के नेता मोहम्मद नौशाद एवं उनके अन्य सहयोगियों के विरुद्ध सिमरी थाना में आवेदन दिया गया. आवेदन के आधार पर सिमरी थाना में (कांड संख्या 243/25) मामला दर्ज किया गया. अनुसंधान के क्रम में वीडियो के आधार पर अपशब्द बोलने वाले सिंघवारा थाना क्षेत्र के भपूरा वार्ड नं-1 निवासी मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार किया गया है.
