Ranchi: पलामू के हैदरनगर थाना पुलिस ने मो इमामुद्दीन हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. ,गाली गलौज व धमकी के वजह से आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था. थाना क्षेत्र के हैदरनगर ब्रह्म स्थान के नजदीक रहने वाले आरोपी मुम्ताज अहमद उर्फ लड्डू के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 7.65 एमएम की एक देशी पिस्टल, दो मैगजीन, 8 गोली, मोबईल सहित अन्य समान पुलिस बरामद किया है. शनिवार को घटना की जानकारी देते हुए पलामू एसपी ने बताया 31 जनवरी को हैदरनगर थाना अंतर्गत हैदरनगर बाजार स्थित प्रमोद मेडिकल के समीप मो० इमामुद्दीन की एक अज्ञात ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस संबंध में हैदरनगर थाना (कांड संख्या-10/2025) में मामला दर्ज किया गया था. हत्या कांड के त्वरित उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हुसैनाबाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण एवं गुप्त सूचना के आधार पर कांड में संलिप्त मुख्य अपराधी मुम्ताज अहमद उर्फ लड्डू को घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ जपला रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. आरोपी मुम्ताज अहमद उर्फ लड्डू ने स्वीकार किया कि मृतक मो० इमामुद्दीन द्वारा उसके विरुद्ध आपत्तिजनक बातें कहने एवं धमकाने के कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया.
