Patna: नालंदा के आत्मा मठ में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए इसलामपुर थाना पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. वही एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपी में संतोष विश्वकर्मा, श्री जय वर्मा और महेन्द्र प्रसाद का नाम शामिल है. तीनो आरोपी चिकसौरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. फिरार आरोपी विमल राम इसलामपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. मौके पर से दो देशी कट्टा कटटा का बैरल, एक अर्द्धनिर्मित कट्टा, तीन पीस बैरल, दो खाली खोखा, लोहे का बटखारा, मशीन, दो ग्राईन्डर इलेक्ट्रीक मशीन, दो बेस मशीन, हैण्ड ब्लोवर, 22 रेती, हेक्सा ब्लेड फ्रेम, पांच हथौड़ा, छेनी, सरसी, हथियार पिजाने वाला, ट्रिगर गार्ड और मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार प्राप्त सूचना के आलोक में इसलामपुर थाना पुलिस एवं एसटीएफ के सहयोग से आत्मा मठ में विमल राम के घर के पीछे झोपड़ी से काफी मात्रा में अवैध रूप से हथियार बनाने के उपकरण एवं निर्मित हथियार बरामद किया गया. वही संतोष विश्वकर्मा, श्री जय वर्मा और महेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में इसलामपुर थाना (काण्ड सं0-12/26) में मामला दर्ज किया गया है. संतोष विश्वकर्मा और महेन्द्र प्रसाद का अपराधिक इतिहास रहा है. दोनो के विरूद्ध करीब आधा दर्जन मामला दर्ज है.
नालंदा के आत्मा मठ में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, तीन गिरफ्तार, हथियार बनाने का उपकरण बरामद
