Ranchi: छत्तीसगढ़ और एमपी के चालान पर पलामू गढ़वा से खनिज चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस पांच ट्रक जब्त किया है. वही एक चालक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी प्रिंस कुमार बिहार के भोजपुर जिले के पिरो थाना क्षेत्र के केशवा का रहने वाला है. वाहन संख्या BR03GA6744, BR03GA4470, BR03GA7414, NL01AH5868 एवं CG15ED8897 के साथ एमपी से जारी चालान को जब्त किया गया है. छत्तरपुर थाना (कांड संख्या-228/25) में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत कुछ दिनों से यह सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ वाहन मालिकों एवं क्रशर संचालकों के द्वारा एक संगठित सिंडिकेट बनाकर एमपी एवं छत्तीसगढ़ राज्य से चालान प्राप्त किया जा रहा है. जबकि वास्तविक लोडिंग पलामू एवं गढ़वा जिला के विभिन्न क्रशरों से की जाती है. सूचना पर 10-11 नवम्बर को जिला परिवहन कार्यालय एवं छत्तरपुर थाना पुलिस के संयुक्त दल द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पांचों वाहन को जांच के लिए रोका गया. जांच के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त वाहन संचालक एमपी, छत्तीसगढ़ के क्रशर संचालकों से मिलीभगत कर कम दर पर चालान निर्गत करवाते हैं, तथा पलामू के रामगढ़, चैनपुर, नवाबाजार एवं गढ़वा जिले के रंका, रमकंडा स्थित क्रशरों से खनिज लोड करते हैं. इसके बाद एक ही चालान पर कई बार ट्रिप कर राजस्व की भारी क्षति पहुँचाते हैं.
