Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को सीवान जिला के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय-3 के तहत अगले 5 वर्षों (2025 से 2030) में सीवान जिले में अनेक काम कराये जायेंगे. रोजगार के लिए जिले की 4 लाख 13 हजार महिलाओं को 10 हजार रूपये के हिसाब से राशि दी जा चुकी है. इन्हें रोजगार आगे बढ़ाने के लिए 2 लाख रूपये तक की अतिरिक्त सहायता भी दी जायेगी. सीवान जिले में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना कर नये उद्योग लगाये जाएंगे. डेयरी को बढ़ावा देने के लिए जिले के 1 हजार 528 गांवों में दुग्ध उत्पादन समितियों का गठन तथा सभी 293 पंचायतों में सुधा दूध बिक्री केन्द्र खोला जायेगा. डेयरी व्यवसाय से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और लोगों की आमदनी बढ़ेगी. सीवान के सभी 19 प्रखण्डों में आदर्श विद्यालय तथा डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी. सभी 19 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को विशिष्ट अस्पताल तथा सीवान सदर अस्पताल को अति विशिष्ट अस्पताल बनाया जायेगा. सीवान जिले में खेलों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जायेगी. सबका सम्मान-जीवन आसान निश्चय के तहत कठिनाइयों को दूर कर लोगों के लिए सरकारी सुविधाएं प्राप्त करना आसान बनाया जायेगा. इन कामों से जिले का पूरे तौर पर विकास होगा. अब कोई गरीब नहीं रहेगा. सभी लोगों के लिए हमलोग काम करवा रहे हैं. केन्द्र सरकार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. आने वाले दिनों में बिहार और विकसित होगा और देश के टॉप राज्यों में शामिल हो जायेगा तथा देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगा. जन संवाद कार्यक्रम को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, सहकारिता मंत्री सह सीवान जिले के प्रभारी मंत्री डॉ० प्रमोद कुमार एवं सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भी संबोधित किया.
सिवान जिला की 6 योजनाओं पर चल रहा है काम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के क्रम में सीवान जिले में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली और कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया. जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, मैरवा में नवनिर्मित सुविधाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, मैरवा के प्रांगण में सीवान जिले की 202 करोड़ रुपये की लागत से कुल 71 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2024 के दिसम्बर एवं 2025 के जनवरी-फरवरी माह में मैंने प्रगति यात्रा के दौरान सभी जिलों में जाकर विकास कार्यों को देखा और जो कमी चिन्हित की गई उसे पूरा करने के लिए सिवान जिला की 6 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई जिन पर काम चल रहा है, जिन्हें शीघ्र पूरा किया जायेगा. इनमें सीवान बाईपास का निर्माण, सीवान जिलान्तर्गत तीन महत्वपूर्ण पथों का चौड़ीकरण कार्य, कला एवं संस्कृति विभाग के अंतर्गत प्रेक्षागृह का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. मौनिया बाबा महाबीरी मेला को बिहार राज्य मेला प्राधिकार के प्रबंधन अंतर्गत सम्मिलित करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. सीवान जिलान्तर्गत नौतन प्रखंड में मैरवा ग्रिड उप केंद्र एवं संबंधित वे (बी०ए०वाई०) का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.
