Patna: टेम्पू चालक के साथ बेरहमी से मारपीट करने वाला मेंहुस थानेदार को एसपी ने सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है. शेखपुरा एसपी ने मेंहुस थानाध्यक्ष को एएसपी-सह-एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शेखपुरा एसपी को सूचना मिली कि मेंहुस थानाध्यक्ष प्रवीण चंद्र दिवाकर ने टेम्पो चालक प्रद्युम्न कुमार को पकड़कर थाना में बेरहमी से मारपीट की गई है. पूरे मामले को लेकर एएसपी-सह-एसडीपीओ को जांच का निर्देश दिया गया. एसपी के निर्देश पर एएसपी-सह-एसडीपीओ ने पूरे मामले की जांच के बाद रिपोर्ट सौप दिया. जांच के क्रम में यह पाया गया कि मेंहुस थानाध्यक्ष प्रवीण चंद्र दिवाकर के द्वारा टेम्पो चालक प्रद्युम्न कुमार के साथ मारपीट की थी. इसके बाद मेंहुस थानाध्यक्ष प्रवीण चंद्र दिवाकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.
