Ranchi: पलामू के सतबरवा में राशन दुकान से पुलिस शराब बरामद किया है. वही आरोपी दुकानदार प्रदीप प्रसाद को भी पुलिस गिरफ्तार किया है. वही दुकान से 27 बोतल Godfather बियर, 9 बोतल Imperial Blue, 28 बोतल Royal Stag, 18 बोतल Sterling Reserve, 2 बोतल Signature Premium Bisky, 82 बोतल टनाका ब्रांड का देशी शराब बरामद किया गया है. बरामद शराब की अनुमानित मूल्य 15,835 रुपये है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि सर्वोदय स्कूल सतबरवा के आगे स्थित एक राशन दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेची जा रही है. सूचना पर पुलिस की एक टीम जब सर्वोदय स्कूल के पास पहुंची तो एक किराना दुकान के पास कुछ लोग भीड़ लगाकर बैठे थे और शोरगुल कर रहे थे. पुलिस वाहन को देखते ही सभी लोग भागने लगे. इसी क्रम में आरोपी दुकानदार को पकड़ा गया. इस संबंध में सतबरवा थाना में (कांड संख्या 131/24) बीएनएस व एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed