Ranchi: दुमका के उपरबहाल के पलाशबनी निचे टोला स्थित खपरेल के मकान में चल रहे शराब फैक्ट्री का पुलिस उद्भेदन किया है. वही जामा थाना क्षेत्र के ऊपर बहाल निवासी आरोपी संजय राय को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मौके पर से एक बोलेरो (JH05AD-7625), दो बाइक (JH21F-0545, JH04AC-4900) 51 कार्टून रॉयल स्टेज, 6 कार्टून IKONIQ WHITE, 2 कार्टून BLENDER PRIDE , IMPERIAL BLUE, 2 बोरा में रखे 3000 पीस प्लास्टीक का ढक्कन, 10 बंडल ROYAL STAG लिखा हुआ स्टीकर, 2 बंडल BLENDER PRIDE लिखा हु, 2 बंडल IKONIQ WHITE लिखा हुआ स्टीकर, 3 बंडल IMPERIAL BLUE लिखा हुआ, 2 3 बंडल IMPERIAL BLUE के शराब के बोतल पर साटने वाला पेपर स्टीकर, 500 लीटर का सिन्टैक्स टंकी में करीब 200 लीटर अंग्रेजी शराब और 40 लीटर का 5 खाली जरकीन बरामद किया गया है.
पुलिस सिमली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि ग्राम उपरबहाल के पलाशबनी निचे टोला में सचिन किस्कू के घर के आगे एक खपरेल के मकान में सचिन किस्कू, पुलिस मुर्मू, संजय राय व बिमल मंडल द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब का निर्माण एवं पैंकिंग किया जा रहा है. सूचना पर सनहा दर्ज कर घटनास्थल पहुंचकर अवैध शराब निर्माण में उपयोगी सामान एव अवैध शराब बरामद किया गया. इस संदर्भ में 4 नामजद एवं अन्य 7-8 अज्ञात के विरुद्ध अवैध शराब निर्माण एवं ब्रिकी करने के आरोप में जामा थाना (कांड सं0-44/25) में मामला दर्ज किया गया. वही जरमुण्डी एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित छापामारी दल संजय राय को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में अवैध शराब निर्माण, पैकिंग एवं ब्रिकी करने में अपने अलावा अन्य 7-8 अपराधकर्मियों की संलिप्ता की बात स्वीकार किया है.
