Patna: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गांधी मैदान में रुकने की अनुमति नही ली थी. पटना जिला प्रशासन ने इसका खंडन किया है. पटना के अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) के अनुसार कुछ समाचार माध्यमों से जानकारी मिली कि पटना जिला प्रशासन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को गांधी मैदान, पटना में 31 अगस्त को रात में रुकने की अनुमति नहीं दी गई है. यहां यह स्पष्ट करना है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सहित किसी भी व्यक्ति या दल द्वारा गांधी मैदान में आज रात्रि में रुकने या किसी अन्य कार्य के लिए अनुमति नहीं मांगी गई है. जिला प्रशासन, पटना से दो अनुमति मांगी गई थी जो सभा एवं रैली के लिए थी. सभा के लिए अनुमति दे दी गई थी. रैली के लिए अनुमति उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुरूप कुछ प्रतिबंधों के साथ दी गई है.
