Ranchi: लातेहार पुलिस ने फोरलेन निर्माण कार्य में घटना को अंजाम देने के लिए डिग्री कॉलेज के पीछे जुटे राहुल सिंह गिरोह के चार अपराधी को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार अपराधियों में छिपादोहर थाना क्षेत्र के ओपाग के रहने वाले गौतम कुमार, देववली कुमार उर्फ देववली कुमार सिंह, मनिका थाना क्षेत्र के कुमण्डीह के रहने वाले रोहित सिंह और लातेहार थाना क्षेत्र के टेमकी निवासी शाहिल अंसारी का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 7.62 एमएम का एक पिस्टल, एक मैगजीन, 4 गोली, 4 मोबाईल, राहुल सिंह से लेवी का रूपया की लेन-देन की विवरणी, एक 220 पल्सर बाइक और एक एचएफ डीलक्स बाइक (JH19E4827) पुलिस ने बरामद किया है. गुरुवार को घटना की जानकारी देते हुए लातेहार एसपी ने बताया गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधकर्मी राहुल सिंह गैंग के अपराधी डिग्री कॉलेज के पीछे संगठित होकर सरगना के इशारे पर जान मारने का भय दिखाकर रंगदारी मांगने तथा फायरिंग की घटना से संबंधित किसी बड़ी संगठित अपराध को अंजाम देने की फिराक में हैं. ये लोग पिछले दिनों मनिका स्थित दो मुहान पुल पर बन रहे नये ब्रिज में काम कर रहे भारतीय वाणिज्य प्रा लि के मजदूरों एवं साईट इंजीनियर पर फायरिंग की थी. परन्तु रंगदारी की मांग करने के बावजूद इन्हें रंगदारी नही मिली है. एवं पुलिस की दबिश भी बढ़ गई है. इसी कारण अपराधी ये लोग पुनः अंधेरे का लाभ उठाते हुए संगठित अपराध की योजना बनाकर पास में ही चल रहे फोरलेन निर्माण कार्य में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए है. सूचना पर बरवाडीह एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल राहुल सिंह के गैंग के 4 अपराधी को हथियार के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया. वही एक अपराधी भागने में सफल रहा. जिसकी तलाश की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed