Patna: कोढ़ा गैंग के इनामी अपराधी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. 10 हजार के इनामी एवं चोरी मामले में फरार चल रहे आऱोपी बैंक से पैसे लेकर आने वाले लोगों से लूटपाट में भी संलिप्त रहा है. गिरफ्तार आऱोपी में इनामी अपराधी गुड्डू यादव और उनके सहयोगी अभय कुमार का नाम शामिल है.
पुलिस के अनुसार 22 अक्टूबर 2020 को ग्राम जुराबगंज में कोढ़ा गैंग के सक्रिय सदस्य समीर कुमार यादव एवं रोहित कुमार उर्फ शुभम कुमार तथा अन्य सहयोगियों ने बैंक से पैसे लेकर आने वाले लोगों से लूटपाट एवं झपट्टा मारने की घटना को अंजाम दिया था. इस संबंध में कोढा थाना (कांड संख्या 478/20) में मामला दर्ज किया गया था. फरार आरोपी गुडू यादव के विरुद्ध कटिहार एसपी के निर्देश पर कटिहार-02 एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया. गठित टीम जुराबगंज में छापामारी कर 10,000 रुपये के इनामी फरार आरोपी गुड्डू यादव एवं उनके सहयोगी अभय कुमार को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में पूर्व में तीन आऱोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. इसका पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है.
