Ranchi: मोबाइल चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए खूंटी पुलिस ने आधा दर्जन आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में खूंटी थाना क्षेत्र के जन्नतनगर निवासी नाहिद अंसारी, हराण अंसारी, सील्लु उर्फ नाजिर जावेद, महफूज आलम, अयान अंसारी और बिहार के गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के अक्ष्मा निवासी बिन्देश्वर पासवान का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर तीन मोबाईल और एक सीपीयू पुलिस ने बरामद किया है. शनिवार को घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि विगत कुछ महीनों में खूँटी थाना एवं आस-पास के क्षेत्रो में मोबाईल चोरी की घटनाएं हो रही थी. गिरोह का उद्वेदन और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर नाहिद अंसारी व हराण अंसारी को पकडा गया. दोनों के निशानदेही पर घटना में मोबाईल को लॉक तोडने तथा बेचने में शामिल सील्लु उर्फ नाजिर जावेद व महफूज आलम को पकडा गया. आरोपी के निशानदेही पर चोरी का मोबाईल खरीदने वाले अयान अंसारी एवं बिन्देश्वर पासवान को पकडा गया. साथ ही लॉक तोडने में प्रयुक्त सीपीयू तथा चोरी मोबाईल भी बरामद किया गया है.
व्यापारी से मोबाइल पैसा की ठगी करने वाला आरोपी धराया
खूंटी थाना पुलिस ने कुछ दिन पूर्व उपर चौक के गुदड़ी बाजार में एक मछली व्यापारी से पैसे एवं मोबाईल ठगी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया है. लोहरदगा थाना क्षेत्र के कुरसे गरियाटोली निवासी आरोपी सहबुल अंसारी के निशानदेही पर एक मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है. मामले के जांच के क्रम में तकनीकी आधार पर ठगे गये मोबाईल के साथ आरोपी को को पकड़ा गया.
