Patna: खगड़िया के चौथम थाना पुलिस ने निवास कुमार हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक का चचेरा भाई अक्षय कुमार मृतक ने इस वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी अक्षय का अपनी चाची एवं चचेरी बहन के साथ अवैध संबंध चल रहा था. पढ़ाई करने प्रयागराज चला गया. इसी दौरान मृतक निवास कुमार का चाची के साथ अवैध संबंध चलने लगा. दशहरा में जब आरोपी अक्षय वापस लौटा तो एक दिन मृतक को चाची के कमरे में देख लिया. इसी बात को लेकर योजनाबद्ध तरीके से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. गिरफ्तार आरोपी में सुजीत कुमार, पत्नी अंजु देवी, बेटी प्रीति कुमारी और मीता देवी का नाम शामिल है. सभी आरोपी चौथम थाना क्षेत्र के तेगाछी वार्ड 2 का रहने वाला है.
सोते वक्त युवक की गला रेतकर हत्या
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9-10 सितंबर की रात करीब 12 बजे अपनी ही चाची एवं चचेरी बहन से अवैध संबंध को लेकर चचेरे भाई अक्षय कुमार निवास कुमार की हत्या की गई. घटना को लेकर मृतक के पिता जितेन्द्र सिंह के फर्दब्यान के आधार पर 5 नामजद के विरूद्ध चौथम थाना (कांड सं0-273/25) में प्राथमिकी दर्ज किया गया. वही पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया. मुख्य आरोपी अक्षय कुमार की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
