Ranchi: सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर को मुख्यालय-2 के डीएसपी का प्रभार दिया गया है. जमशेपुर एसएसपी ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार मुख्यालय-2 के डीएसपी निरंजन तिवारी के 31 जनवरी को बार्धक्य सेवा निवृत हो जाने के कारण डीएसपी मु०-द्वितीय का पद रिक्त है. अतः डीएसपी मु०-द्वितीय का पद रिक्त रहने के कारण सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर को आदेश दिया जाता है कि अगले आदेश तक अपने कार्यों के अतिरिक्त डीएसपी मु०-द्वितीय के प्रभारी के रूप में रहकर उनके दैनिक कार्यों का भी निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे.
