Ranchi: जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित प्लैट में इंटरस्टेट अपराधियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस मामले का खुलासा करते हुए हथियार-गोली के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी में बिहार के पटना जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के पुरानी सिटी कोर्ट बेलवर के रहने वाले विकाश कुमार उर्फ विकाश कुमार साह, सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मिर्जालेन के रहने वाले राजु कुमार और खाजेकलॉ थाना क्षेत्र के नवजर कटरा के रहने वाले मो० इरफान उर्फ बॉबी का नाम शामिल है. आऱोपी के निशानदेही पर एक देशी कट्टा, 8 एमएम का दो गोली, चांदी का पायल, बिछिया, बोल्ट कटर, हेक्सा ब्लेड, प्लास, पेचकस और मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि 17 सितंबर को गोलमुरी के ऋषभ कुमार के फ्लैट में चोरी का मामला प्रकाश में आया था. इस संदर्भ में गोलमुरी थाना (काण्ड संख्या-139/25) में मामला दर्ज किया गया. अनुसंधान क्रम में तकनीकी व मानवीय साक्ष्य के आधार पर पता चला कि इंटरस्टेट चोर गिरोह के विकाश कुमार उर्फ विकाश कुमार साह, राजु कुमार और मो० इरफान एवं अन्य लोगों ने चोरी के इस वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी के गिरफ्तार के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल तकनीकी शाखा के मदद से तीनों आरोपी को पूछताछ के लिए पटना से गोलमुरी थाना लाया गया. पूछताछ के क्रम में आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया. साथ ही हजारीबाग जिले क कोर्रा थाना, जमशेदपुर के बिरसानगर थाना, सरायकेला-खरसावां जिले क सरायकेला थाना साहित बिहार, बंगाल एवं अन्य राज्यों में घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया हैं. आरोपी के निशानदेही पर बन्द पडे केबल कम्पनी के जेनरल ऑफिस के खण्डहर से देशी कट्टा सहित कई सामान बरामद किया गया. इस संदर्भ में गोलमुरी थाना (काण्ड संख्या-171/25) में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थाना में आधा दर्जन से अधिक मामला दर्ज है.
