Patna: उद्योगों को बढावा देने व रोजगार के लिए रोहतास डेहरी में औद्योगिक क्षेत्र का विकास होगा. प्रगति यात्रा के क्रम में बुधवार को रोहतास पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की. इसके अलावे रोहतास प्रखंड अन्तर्गत रेहल से रोहतासगढ़ किला होते हुए चौरासन मंदिर तक पथ का निर्माण किया जायेगा. संझौली प्रखंड में वाजिदपुर में कॉव नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा. इससे वाजीतपुर, चरपुखा, छलकार एवं चवरीया गांव के लोगों को सुविधा होगी तथा इनका अनुमंडल मुख्यालय से दुरी लगभग 71 किमी कम हो जायेगी. वर्तमान में इनको प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए नाव का उपयोग करना पड़ता है. कुदरा-चेनारी-मल्हीपुर पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा. करगहर-बड़हरी-धर्मपुरा पथ का जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण किया जायेगा. बरांव-जहानाबाद पथ का जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण किया जायेगा. इन्द्रपुरी जलाशय के पास पर्यटन हाट का निर्माण किया जायेगा. कोचस में पुराने बस स्टैंड की जगह नये बड़े बस स्टैंड का निर्माण किया जायेगा. पुरानी जीटी रोड से बबुरा मेन कैनाल पथ का जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण किया जायेगा. नोखा-नासरीगंज पथ में सोन नहर पर उच्च स्तरीय RCC पुल का निर्माण किया जायेगा. डिहरी-अकोढ़ीगोला-तेतराढ़-राजपुर पथ एवं आयरकोठा-अकोढ़ीगोला अमरातलाब पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जायेगा. साथ ही आयरकोठा-अकोढ़ीगोला-अमरातलाब पथ पर अकोढ़ीगोला बाईपास का निर्माण किया जायेगा. करगहर, डिहरी, दावथ, दिनारा, नासरीगंज, नोखा, नौहट्टा, सूर्यपुरा, शिवसागर एवं चेनारी प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन तथा काराकाट एवं तिलौथू प्रखंडों में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह आवासीय परिसर का निर्माण कराया जायेगा. कोचस में आरा-मोहनियाँ पथ पर बाईपास का निर्माण कराया जायेगा.

प्रगति यात्रा के क्रम में रोहतास पहुंचे मुख्यमंत्री ने दी 1378 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में बेलाड़ी स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर से रोहतास जिला के लिये 1378.46 करोड़ रुपये की 1220 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्‌घाटन एवं शिलान्यास किया. इसमें 1110.23 करोड़ रुपये 1971 योजनाओं का शिलान्यास और 268.22 करोड़ रुपये की 249 योजनाओं का उ‌द्घाटन शामिल है. चेनारी प्रखंड में 4973.33 लाख रुपये की लागत से करमचट इको टूरिज्म एन्ड एडवेंचर हब योजना, ग्राम बादलगढ़ में 271.16 लाख रुपये की लागत से बोट हाउस कैंप योजना एवं दिनारा प्रखंड में 1489.33 लाख रुपये की लागत से भलुनी धाम इको पार्क योजना का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने दुर्गावती इको टूरिज्म एन्ड एडवेंचर हब के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान हॉट एयर बैलून बैलून तथा आदिवासी जनजाति विकास समिति द्वारा साल के पत्तों से दोना एवं प्लेट के निर्माण प्रक्रिया का शुभारंभ किया. महुआ आधारित मिठाई निर्माण प्रक्रिया का भी मुख्यमंत्री ने जायजा लिया. मुख्यमंत्री के समक्ष रोहतास जिले के विकास पर आधारित लघु वृत्तचित्र ‘रोहतास ट्रांस्फॉरमेशन जर्नी प्रदर्शित की गई. मुख्यमंत्री ने चेनारी प्रखंड के मलहीपुर पंचायत में ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने मनहीपुर ग्राम का भ्रमण कर कराए गए विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed