Ranchi: दो नकाबपोश अपराधियों ने दुकान में बैठे मालिक को गोली मारकर हत्या कर दी है. साहेबगंज के टाउन थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड स्थित जीएस इलेट्रॉनिक दुकान में घूसकर अपराधियों ने बीते रात वारदात को अंजाम दिया है. दुकान मालिक संजीव कुमार शाह उर्फ गुड्डू साहा से अपराधियों ने नाम पूछा और सीधे सीने में गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गये. घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने आनन फानन में दुकान मालिक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक घटना के कुछ देर पहले ही दुकानदार दवा के लिए पास के किसी मेडिकल स्टोर में गये थे. दवा लेकर लौटने पर अपनी दुकान में बैठे. दुकान के पास खड़ा दोनों अपराधी एक में काला गमछा व दूसरे ने लाल रंग का गमछा ओढ़ रखा था. काला गमछा वाले ने दुकानदार से उनका नाम पूछा और उसके बाद सीधे उनके सीने में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही आसपास की दुकानों के शटर गिरने लगे. अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वही घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना प्रभारी व जिरवाबाड़ी थाना की पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच जांच-पड़ताल की. सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गया है. आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है. अपराधियों ने घटना को किस वजह से अंजाम दिया है यह अभी स्पष्ट नही हो सका है. मृतक दुकानदार के मां के बयान पर टाउन थाना में अज्ञात अपराधियों ने विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.
