Ranchi: दुर्गापूजा विसर्जन की तैयारी को लेकर बोकारो जोन के आईजी सुनील भास्कर ने समीक्षा की. बुधवार को गिरिडीह और इसके बाद हजारीबाग पुलिस के साथ दुर्गा पूजा विसर्जन की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील अनुमंडलों के एसडीपीओ भी उपस्थित थे. आईजी ने 126 के तहत चिन्हित लोग को नेटिस करते हुए बाउंड-डाउन की कार्रवाई करने को कहा है. सभी सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील स्थानों पर वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त तैनात रहेहे. सभी पूजा पंडाल का सत्यापन कर आयोजन समिति से नियम पालन के लिये शपथ पत्र लेने का निर्देश दिया गया है. किसी भी प्रकार का भड़काऊ गाना नहीं बजे, इसके लिए म्यूज़िक वाले लोगों के साथ पुलिस जवानों को प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया है. वही सोशल मिडिया पर भी विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. उन्होने अधिकारियों से कहा कि पंडाल एवं जुलूस में बजने वाले गानों का लिस्टिग मंगवा कर आश्वस्त हो ले कि किसी प्रकार का भड़काऊ गाना ना बजे. पूर्व में घटित घटना वाले स्थान पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. ऐसे जगहो पर सीसीटीवी के साथ ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी.
