Patna: बिहार में तापमान में गिरावट आने के साथ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी सहित आसपास इलाकों में बादल छाए रहने के साथ गरज-तड़क व बूंदाबांदी के आसार है. वही 15 जिलों में आंधी-पानी व मेघ गर्जन एवं वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी व पश्चिम चंपारण, शिवहर , सीतामढ़ी, मधुबनी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा़, भभुआ, जमुई, बांका, भागलपुर, रोहतास में वज्रपात, मेघ गर्जन व 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. दो मई तक राज्य के अधिसंख्य भागों का मौसम सामान्य बने होने के साथ आंधी-पानी की संभावना है. बीते 24 घंटों के दौरान कुछ जिले में तेज हवा चली. तो कुछ जिलों में वर्षा हुई है.
