Ranchi: गुमला के भरनो थाना चेकपोस्ट पर 55 लाख का शराब लोड हरियाणा नम्बर का कंटेनर पुलिस जप्त किया है. वही कंटेनर के चालक और खलासी को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी में शामिल हरियाणा के रोहतक जिले के कलानोर थाना क्षेत्र के खेरारी निवासी चालक वीर सिंह और पानीपत जिले के मतलोडा थाना क्षेत्र के नैन निवासी खलासी संदीप का नाम शामिल है.
वही पुलिस मौके पर से कन्टेनर (HR-61E-9722)
480 पेटी Mc dowell, 195 पेटी Imperial blue, 2 मोबाईल और 5770 रुपया नगद बरामद किया गया है.
जानकारी के अनुसार गुमला एसपी को गुप्त सूचना मिली कि एक कंटेनर में काफी मात्रा में शराब लोड है जो सिसई वाईपास से होकर राँची जाने वाली है. सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. गठित टीम भरनो थाना चेकपोस्ट पहुँचकर वाहन चेकिंग करने लगा. इसी दौरान कंटेनर (HR-61E-9722) नावाटोली से राँची की ओर आते दिखाई दिया. तत्पश्चात् रोड का बैरिकेडिंग से ब्लॉक कर दिया गया. कन्टेनर चालक वीर सिंह और खलासी संदीप ने पूछताछ करने पर बताया कि ट्रक में प्लाईवुड लोड है, किन्तु पुलिस को गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हुआ. तत्पश्चात् कन्टेनर को खोलने पर शराब लोड मिला. बरामद शराब का अनुमानित मूल्य करीब 55,66,200 रुपये बताया गया है.
