Ranchi: हजारीबाग के जोराकाट गांव में लेवी वसूली के पहुंचे हार्डकोर नक्सली को पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार भाकपा माओवादी के पूर्व जोनल कमाण्डर सुनील गंझू चतरा जिले के पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के सिमरातरी का रहने वाला है. सुनील गंझू के विरुद्ध हजारीबाग, चतरा और बोकारो के विभिन्न थाना में 54 मामले दर्ज है. सोमवार को घटना की जानकारी देते हुए हजारीबाग एसपी ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध छापामारी अभियान के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि हजारीबाग जिले में माओवादी का उत्तरी छोटानागपुर के रिजनल कमाण्डर शहदेव महतो एवं सब-जोनल कमाण्डर नताशा अपने 4-5 सदस्यों के साथ छोटी टुकड़ी में बड़कागांव थाना क्षेत्र में भ्रमणशील है तथा आज ही ग्राम जोराकाट में लेवी लेने के लिये आने वाला है. सूचना पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. गठित टीम जोराकाट गांव पहुँची तो वहां पर पुलिस को 4-5 संदिग्ध दिखायी दिया. जो पुलिस को देख भागने लगा. पुलिस घेराबंदी कर कर सुनील गंझू को दबोच लिया. अन्य नक्सली जंगल झाडी का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया. पकड़े गये नक्सली सुनील गंझू का तलाशी लेने पर उसके झोले से नक्सली लेटर पैड पर्चा बरामद किया गया. कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर पुलिस को बताया कि वर्तमान में हमलोग 4-5 की संख्या में संगठन में साथ चलते है. हजारीबाग एवं चतरा जिले में भ्रमणशील रहकर कोल कम्पनियों, ठीकेदारो, कोयला व्यापारियों से संगठन की विस्तार के लिये लेवी लेते है. और आज भी लेवी वसूलने के लिये जोराकाट आयें थे.

पुलिस मुठभेड़ में लगी थी गोली, बेलतु नरसंहार में रहा है शामिल  

पूर्व जोनल कमाण्डर सुनील गंझू वर्ष 1990 में माओवादी में शामिल हुआ. वर्ष 1993 में कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ग्राम डांटो पुलिस के मुठभेड में सुनील मांझी को पैर में गोली लगी. पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वर्ष 1998 में जेल से निकलने के बाद पुनः नक्सली संगठन में शामिल हुआ. इसके बाद हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के ग्राम बेलतु में माओवादी ने नरसंहार की घटना को अंजाम दिया था. वर्ष 2004 में पुलिस केरेडारी थाना से गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जिसमें ये सजायफ्ता कैदी था. वर्ष 2018 में सजा खत्म होने के बाद जेल से बाहर आया एवं फिर से माओवादी संगठन में शामिल हुआ. इसके बाद सुनील मांझी ने चतरा जिला के मयुरहंड थाना के ग्राम-पुन्दरी में नागेशवर यादव की हत्या कर दी. वर्तमान में ये भाकपा मोओवादी के उत्तरी छोटानागपुर के रिजनल कमाण्डर शहदेव महतो तथा सब-जोनल कमाण्डर नताशा की टीम में रहकर हजारीबाग जिले में सक्रिय है. तथा हाल में सुनील मांझी के विरूद्ध अन्य 12 मामले दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed