Patna: हम पार्टी के समर्थको के साथ मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. गया जिले के नीमचक बथानी थाना में मामला दर्ज किया गया है. अतरी विधानसभा के राजद विधायक, पीएम एवं सर्मथक पर सिंघौल पंचायत के ढ़कनी मैदान में मारपीट करने का आरोप है. मारपीट में दो समर्थक श्रवण कुमार मांझी औऱ धीरज कुमार जख्मी हो गया है. जिसे इलाज के लिए एएनएमसीएच ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक सिंघौल पंचायत के ढकनी मैदान में अतरी विधानसभा के राजद विधायक रंजीत यादव एवं सर्मथक द्वारा हम पार्टी के दो समर्थकों के साथ मारपीट की गई. मारपीट में घायल श्रवण कुमार मांझी व धीरज कुमार को इलाज के लिए एएनएमसीएच भेजा गया. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच की. इस संबंध में जख्मी का फर्दब्यान लिया गया है एवं नीमचक बथानी थाना में मामला दर्ज किया गया है.
